प्रदेशभर में लगेंगे 4114 स्वास्थ्य शिविर, जिलाधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग : डॉ. धन सिंह रावत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 12 सितम्बर 2025
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत 13 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में 4114 विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनकी मॉनिटरिंग जनपद स्तर पर जिलाधिकारी करेंगे, जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी सहयोग देंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय स्थित एनएचएम सभागार में वर्चुअल बैठक के जरिए अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।

डॉ. रावत ने बताया कि शिविरों में महिला स्वास्थ्य, निःक्षय मित्र और रक्तदान पर विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों की निःशुल्क जांच, उपचार और परामर्श उपलब्ध होगा। साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप, टीबी स्क्रीनिंग और 10 हजार नए निःक्षय मित्र बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है। मंत्री ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य शिविरों में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, मिशन निदेशक एनएचएम मनुज गोयल, अपर सचिव रीना जोशी, अनुराधा पाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

📌 बॉक्स समाचार

प्रदेशभर में लगेंगे 4114 स्वास्थ्य शिविर

रुद्रप्रयाग : 271

बागेश्वर : 110

टिहरी : 528

पिथौरागढ़ : 579

चंपावत : 121

नैनीताल : 368

अल्मोड़ा : 519

चमोली : 295

उत्तरकाशी : 209

पौड़ी : 324

ऊधमसिंह नगर : 18

हरिद्वार : 367

देहरादून : 405

निःशुल्क जांचें – बीपी, डायबिटीज, कैंसर (ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल), एनीमिया, सिकल सेल, गर्भवती महिलाओं की जांच व बच्चों का टीकाकरण।

स्वैच्छिक रक्तदान – एनएसएस, स्काउट्स-गाइड्स, रोवर्स-रेंजर्स, रेडक्रॉस और अन्य संस्थाओं के सहयोग से अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

टीबी उन्मूलन लक्ष्य – 10 हजार निःक्षय मित्र बनाए जाएंगे, जो टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार में सहयोग करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें