बिंदाल बस्ती में पुलिस का सत्यापन अभियान, 20 मकान मालिकों पर ₹2 लाख जुर्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून, 10 सितंबर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देशों पर राजधानी पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली नगर और कैंट थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने पीएसी बल के साथ बिंदाल बस्ती क्षेत्र में किरायेदारों, कबाड़ियों, मजदूरों और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया।

अभियान के दौरान पुलिस ने क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों की गहन जांच की। सत्यापन न कराने और अनियमितता पाए जाने पर 20 मकान मालिकों व दुकानदारों का 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया तथा ₹2 लाख का जुर्माना लगाया गया।

इसके अलावा पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों में संलिप्त पाए गए व्यक्तियों के घरों की तलाशी ली गई और उनकी अद्यतन स्थिति की जानकारी जुटाई गई। क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे 16 व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। इनके विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए ₹4,000 का जुर्माना भी वसूला गया।
एसएसपी दून ने स्पष्ट किया है कि अपराधों पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सत्यापन अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें