बनबसा। जंगल में चारा पत्ती लेने गई क्षेत्र की एक महिला को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। महिला अपनी मां और कुछ अन्य महिलाओं के साथ चारा पत्ती लेने हुड्डी नदी के पास के जंगल गई थी। पंचनामा भरने के बाद पुलिस महिला के शव को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले गई है। इस वारदात से क्षेत्र में खौफ का माहौल है। ग्रामीणों ने मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने के अलावा जंगली जानवरों से सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है। परिजनों ने बताया है कि मुन्नी देवी मायके में ही रहती थी। उसका ससुराल रुद्रपुर के गूलरभोज में है। पति कैलाश रुद्रपुर में कारोबार करता है। उसके दो बेटे हैं। दोनों बच्चे बनबसा के ग्लोरियस स्कूल में पढ़ते हैं। छोटा बेटा 3 और बड़ा बेटा नौ में पढ़ता है।

Author: Day Night Khabar
Post Views: 75