नारायण दत्त भट्ट 19 भी ।
बनबसा। 27अप्रैल को बनबसा निवासी रुक्मिणी देवी के साथ धोखाधड़ी कर गहने लूटने वाले गिरोह दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
27 अप्रैल को बनबसा निवासी रुक्मिणी देवी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके सोने के गहने धोखाधड़ी कर लूट लिए तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 ,392 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया । वहीं एसपी चंपावत के निर्देश पर पुलिस ने आरोपीयों की तलाश में पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले तथा टावर डंप देखने के बाद सर्विलांस की मदद से घटना में शामिल दो शातिर अपराधियों को घटना में प्रयुक्त कार टाटा नेक्सन के साथ रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मोहन सिंह निवासी खंडवा मध्य प्रदेश व धर्मा सोलंकी उर्फ बुच्चा निवासी रोहिणी दिल्ली को पीली धातु की अंगूठी के साथ गिरफ्तार किया है तथा दो आरोपी सुभाष व रोहित निवासी दिल्ली फरार है पुलिस जिनकी तलाश कर रही है पूछताछ में आरोपियों ने महिला से जेवरों की लूट करना स्वीकार किया है वही धर्मा सोलंकी उर्फ बुच्चा मे राजस्थान, दिल्ली ,महाराष्ट्र में सम्मोहन कर लूट करने के कई मामले दर्ज हैं जो कि शातिर अपराधी है । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है पुलिस टीम में लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष ,एसआई मनीष खत्री प्रभारी एसओजी ,हेड कांस्टेबल मतलूब खान ,कांस्टेबल उमेश राज ,कांस्टेबल सूरज कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, हेड कांस्टेबल संजय शर्मा ,कांस्टेबल ललित चौधरी, कांस्टेबल जगदीश कन्याल तथा सर्विलांस टीम में एसआई संजय सिंह धोनी ,कांस्टेबल विनोद जोशी शामिल थे ।
