अनुराग आर्य ने एसडीएम के रूप में संभाल अपना कार्यभार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीएम धामी द्वारा विशेष रूप से भेजा गया है एक तेजतर्रार काम करने वाला अधिकारी ।

चंपावत 27 मार्च। कपकोट बागेश्वर से स्थानांतरित होकर आए अनुराग ने संभाला चम्पावत एसडीएम का कार्य भार। अनुराग आर्या ने ऐसे समय में अपना कार्यभार ग्रहण किया है जब उत्तर भारत का प्रमुख पूर्णागिरि मेला पूरे यौवन पर चल रहा है तथा टनकपुर में भी एसडीएम न होने से मंडलायुक्त द्वारा उधार में यहां एसडीएम की अस्थाई व्यवस्था की गई थी। अनुराग आर्या एसडीएम सदर के अलावा टनकपुर का भी अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर पूर्णागिरी मेला भी संचालित कर रहे हैं। इससे पूर्व भी तहसीलदार के रूप में मेला संचालित कर चुके हैं। उनके आने से मेले की व्यवस्थाओं को गरिमा पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मेले के उद्घाटन के दौरान ही एसडीएम की कमी को अनुभव करते हुए एक तेज तर्रार एसडीएम के रूप में अनुराग आर्या को विशेष रूप से यहां भेजा गया है। उनके आने के बाद से ही उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि वर्तमान में एसडीएम नितेश डांगर अकेले पांच तहसीलों का कार्यभार देख रही थी ।

Leave a Comment

और पढ़ें