Day: November 28, 2024

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में 99वें फाउंडेशन कोर्स के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया -प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सिविल सेवकों की बेहद अहम भूमिका है ‘चिंता’ की जगह ‘चिंतन’ और ‘व्यथा’ की जगह ‘व्यवस्था’ से समस्याएं जल्द दूर होंगी कार्यों का Observation, Analysis और Documentation किसी भी समस्या में रास्ता निकालने में आपकी मदद करेगा अधिकारियों का काम गवर्नेंस को ‘Reactive’ नहीं ‘Pro-Active’ बनाना है मोदी सरकार ‘Whole of Government approach’ के साथ काम कर रही है क्योंकि कोई भी गतिविधि आइसोलेशन में परिणाम नहीं दे सकती नीतियों की स्पिरिट को समझकर, संवेदनशीलता के साथ उन्हें लागू करना अधिकारियों की जिम्मेदारी विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और सुनिश्चित करना कि हर घर में आवश्यक सुविधाएं पहुंचें, अधिकारियों का दायित्व है फाइलों में उलझने की जगह जनता की लाइफ को आगे बढ़ाने को फाइल का उद्देश्य बनाइये जब तक देश की 50% जनसंख्या नीति निर्धारण संबंधी निर्णयों में शामिल नहीं होगी, तब तक प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिया गया ‘Women-led Development’ का कंसेप्ट पूरा नहीं होगा

सेना भर्ती निदेशक कर्नल राहुल मेलगे ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद चंपावत के बनबसा सैन्य परिसर में भर्ती रैली के प्रथम दिवस पर धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी ) उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची (उत्तीर्ण) में जगह हासिल करने वाले अभ्यर्थियों रैली हुई।

प्रदेश में पंजीकृत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री निशुल्क गैस रिफिल योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 एवं वर्तमान सरकार के कार्यकाल की अवधि वर्ष 2027 तक तीन गैस सिलेंडर रिफिल निशुल्क उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी मनोज शाह ने बताया कि *इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जारी अंत्योदय राशन कार्ड होना अनिवार्य होगा।

पल्टन बाजार एवं अन्य स्थलों पर महिलाओं की सुविधा के लिए जल्द दिखेगंे पिंक टॉयलेट, जिला प्रशासन ने शुरू की कवायद। महिलाओं हेतु नये टॉयलेट निर्माण के साथ ही शहर में अन्य टॉयलेट को भी करें मॉडिफाईः डीएम महिला एवं पुरूष टॉयलेट का रहेगा अलग-अलग कलर कोड, 9 चिन्हित स्थानों पर जल्द जारी होगे वर्क आर्डरःडीएम

रुद्रपुर में नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम के विशेषज्ञों द्वारा कार्डियक सर्जरी ओपीडी का आयोजन 4 साल की बच्ची को नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम में जटिल सर्जरी द्वारा बचाया गया, ऐसे में जागरूकता के उद्देश्य से लगी ओपीडी