देहरादून का यह पहला एचक्यू सेंटर हरिद्वार बायपास रोड पर डीडीपीएम में स्थित है।
देहरादून(अनिल भट्ट)08 अक्टूबर।
अपने ब्रांड स्पेसेज़ और रेगस के साथ हाईब्रिड वर्किंग सॉल्यूशंस के लिए दुनिया के सबसे बड़ा प्रदाता, इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप ने देहरादून, उत्तराखंड में अपना अत्याधुनिक फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस, एचक्यू शुरू किया है। उत्तराखंड में हाईब्रिड वर्किंग तेजी से बढ़ने के साथ इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप के स्थानों पर स्पेस के बारे में पूछताछ बहुत तेजी से बढ़ी है। इस नई शुरुआत से यह मांग पूरी करने में मदद मिलेगी।
देहरादून में इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप का यह नया स्थान इस बिज़नेस द्वारा इतिहास में सबसे ज्यादा राजस्व, कैशफ्लो और आय में वृद्धि दर्ज करने और तीव्र नेटवर्क वृद्धि हासिल करने के बाद शुरू किया गया है। कंपनी ने 2024 की पहली छमाही में 465 नए स्थानों के लिए समझौता किया है।
हरिद्वार बायपास रोड पर स्थित यह नया स्थान इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप द्वारा इस क्षेत्र में सर्वोत्तम फ्लेक्सिबल वर्किंग स्पेस की बढ़ती मांग को पूरा करने के अभियान का हिस्सा है। उत्तराखंड में उच्च गुणवत्ता के ऑफिस स्पेस लाकर इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप स्थानीय लोगों को ‘15-मिनट’ सिटी का अनुभव लेने में समर्थ बना रहा है। इसकी मदद से कर्मचारी काम करने के लिए दूर जाए बिना अपने घर के नज़दीक ही ऑफिस में बैठकर काम कर सकेंगे।
उत्तराखंड में 600 वर्गफीट में स्थित यह सेंटर प्रतिष्ठित फर्म्स और स्टार्टअप्स को स्पेस प्रदान करेगा, जहाँ मैनुफैक्चरिंग, टूरिज़्म, हैंडीक्राफ्ट, फार्मा, बायोटेक, एग्रीटेक, लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनियाँ अपनी जरूरतों के अनुरूप अनुकूलित स्पेस प्राप्त कर सकेंगी। इस नए एचक्यू स्थल में प्राईवेट ऑफिस, मीटिंग रूम्स, को-वर्किंग और क्रिएटिव स्पेस की सुविधाएं होंगी।
इस बारे में हर्ष लांबा, कंट्री मैनेजर इंडिया और वाईस प्रेसिडेंट – सेल्स, आईडब्लूजी ने कहा, ‘‘हम उत्तराखंड में विस्तार करने के लिए उत्साहित हैं। देहरादून चंडीगढ़ के बाद चौथा शहर है, जहाँ हमने एचक्यू की शुरुआत की है। इससे भारत में उत्तर पश्चिमी हिस्से में आईडब्लू की के कदम मजबूत होंगे। उत्तराखंड एक महत्वपूर्ण और बढ़ता हुआ व्यवसायिक एवं पर्यटन केंद्र है, जहाँ दिल्ली और चंडीगढ़ से सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। यह उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में पहाड़ी इलाकों का गेटवे है। यहाँ स्थित यह नया सेंटर फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस रेंटल प्रदान करेगा, जिसमें ऑफिस स्पेस और ऑफिस सुइट शामिल हैं, जिन्हें अल्पावधि और दीर्घावधि के लिए किराए पर लिया जा सकेगा, और ग्राहक की ब्रांडिंग एवं लेआउट के अनुरूप कस्टमाईज़ किया जा सकेगा।
बाजार में तीव्र वृद्धि करते हुए हर आकार की कंपनियाँ दीर्घकाल के लिए हाईब्रिड वर्किंग अपना रही हैं। ऐसा अनुमान है कि 2030 तक कमर्शियल रियल इस्टेट में फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस का हिस्सा 30 प्रतिशत होगा। इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप के पार्टनर्स इस तेजी से बढ़ते हुए सेक्टर का लाभ उठा रहे हैं। उन्हें इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप के अतुलनीय अनुभव का सहयोग मिल रहा है। हाईब्रिड वर्किंग द्वारा कंपनियाँ प्रति कर्मचारी 11,000 अमेरिकी डॉलर की औसत बचत करते हुए काफी कम लागत में काम कर सकती हैं।
इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप दुनिया में फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस का अग्रणी प्रदाता है। यह 120 से ज्यादा देशों में 4000 स्थान उपलब्ध कराता है, जहाँ से सदस्य इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप ऐप की मदद से सभी स्थान और व्यवसायिक सेवाओं तक पहुँच सकते हैं।
हाईब्रिड वर्किंग स्पेस में आती तेजी के साथ बहुत तीव्र वृद्धि की संभावना है। दुनिया में अनुमानित 1.2 बिलियन व्हाईट कॉलर कर्मचारी और 2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा बड़े बाजार में काम करेंगे। व्यवसायों द्वारा पारंपरिक स्थानों की जरूरत में आती कमी के साथ पारंपरिक स्थान कम होते जाएंगे और फ्लेक्सिबल स्पेस बढ़ते जाएंगे। 2023 में इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप से 800 नए पार्टनर स्थान जुड़े। इसके ग्राहकों में 83 प्रतिशत ग्राहक फॉर्च्यून 500 कंपनियाँ हैं।
