पेपर लीक के विरोध में कांग्रेस का दूसरे दिन भी प्रदर्शन, पुतला दहन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 23 सितम्बर 2025: प्रदेश में रविवार को संपन्न हुए यूके ट्रिपल एससी परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में कांग्रेस ने दूसरे दिन भी प्रदेश भर में जोरदारgg प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर युवा बेरोजगारों के साथ लंबे समय से धोखा करने का आरोप लगाया और हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की।

श्री धस्माना ने कहा कि परीक्षा के ठीक एक दिन पहले राज्य के नकल माफिया सरगना की गिरफ्तारी और परीक्षा के दौरान ही आधे घंटे में पेपर का बाहर आ जाना, सोशल मीडिया पर हल के साथ वायरल होना पूरी तरह से संदिग्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों में लगे जैमर फोर जी के थे, जबकि मोबाइल पर फाइव जी चल रहा था, जो इस मामले को और भी गहन जांच के योग्य बनाता है।

कांग्रेस नेता ने यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर आने पर इसे पेपर लीक नहीं मानना गलत है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को पद से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए या स्वयं इस्तीफा देना चाहिए।g

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश सरकार के आठ साल के कार्यकाल में भर्ती प्रक्रिया में लगातार पेपर लीक होने से युवाओं में निराशा व्याप्त है। कांग्रेस अब इस मुद्दे पर सरकार से हर मोर्चे पर संघर्ष करेगी।
धस्माना ने बताया कि आज भुवन कापड़ी के नेतृत्व में खटीमा और सुमित भुल्लर के नेतृत्व में देहरादून में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं करवाई जाती, कांग्रेस के प्रदर्शन जारी रहेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें