इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में रविवार को भारी संख्या में उमड़े खरीदार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आधुनिक तकनीक से निर्मित शानदार फर्नीचरो में आउटडोर फर्नीचर, बाल्कनी फर्नीचर,पूल साइड फर्नीचर के अलावा बहुत ही आकर्षक एल्युमिनियम का चकोर छाता, कास्ट से बना एल्युमिनियम फर्नीचर आज के इस आकर्षक मेले की शानदार शोभा बने रहे

आकर्षक मजबूत अलमारियां, खूबसूरत परिधानों में साड़ी एवं कुर्तियां भी ग्रैंड ट्रेड फेयर में छाई रही

देहरादून,31अगस्त ।

राजधानी देहरादून में आज रविवार को इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में आज रविवार को भारी भरकम बारिश होने के बावजूद खरीदारों ने जमकर खरीदारी की मुख्य रूप से आयोजित इस विशाल मेले में शानदार आकर्षण फर्नीचर की खरीदारी करने के लिए खासी रौनक बनी रही ।
आगामी 8 सितंबर तक दून की शोभा बढ़ाते हुए यहां के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने इस ट्रेड फेयर में आज पहले ही रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा, जिसमें खरीदारी के साथ-साथ खानपान का भी फोन आनंद लिया गया । मुख्य बात यह है अभी देखी गई कि बारिश के इस मौसम में खानपान के सभी स्टॉल में भीड़ रही आउटडोर फर्नीचर, बाल्कनी फर्नीचर, पूल साइड फर्नीचर के अलावा एल्युमिनियम का चकोर छाता भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे I ग्रैंड ट्रेड फेयर में आज की विशेषता यह भी देखी गई थी इसमें फर्नीचर के अलावा इंटीरियर प्रोडक्ट भी लोगों को बहुत ही अधिक भाए ।
भारत चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के ट्रेड फेयर के उपाध्यक्ष चंदन चैटर्जी ने बताया कि भव्य एवं आकर्षक इस मेले में बहुत सारी विशेषताएं हैं, जिन्हें देखकर लोगों में आकर्षण का केंद्र बना दिखाई दिया । उन्होंने बताया कि दर्जनों स्टालों पर आकर्षक फर्नीचर, भिन्न-भिन्न जायकों से भरपूर अचार, पापड़, नमकीन, मसाला डोसा से लेकर फूड आइटमों की भरमार है, जिनका जाएका भी लोगों को खूब भा रहा है I आकर्षक कालीन, घरों की साज सज्जा वाले आकर्षक सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मन हृदय को छू लेने वाली आकर्षक मूर्तियां मेले की शोभा भी बढ़ा रहे हैं । रेसकोर्स स्थित ग्राउंड में इतने बड़े ट्रेड फेयर का आयोजन बड़े पैमाने पर संपूर्ण तैयारी के साथ किया जा रहा है । इस ग्रैंड ट्रेड फेयर के आयोजन से व्यापार और रोजगार समेत स्थानीय उद्यमियों को भी बढ़ावा मिल रहा है। ग्रैंड ट्रेड फेयर के मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेड फेयर में पाँच देशों और 15 राज्यों के उद्यमी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें कि अफ़ग़ानिस्तान के बहुत ही प्रसिद्ध ड्राई फ्रूट्स, थाईलैंड के जायकेदार फ़ूड आयल और बहुत ही सुगंधित एवं मशहूर दुबई के परफ्यूम समेत पाँच देशों और 15 राज्यों के विशेष प्रोडक्ट्स और उत्पाद उपलब्ध हैं । भारत चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की जनरल सेक्रेटरी केका शर्मा का कहना है कि मेले का आकर्षण निरंतर बढ़ रहा है और आज तीसरे दिन रविवार को खरीदारों में भारी उत्साह और खरीदारी करने का शौक देखा गया । मीडिया कोर्डिनेटर किशोर रावत ने यह भी बताया कि दून वासियों के लिए यह ग्रैंड ट्रेड फेयर बहुत ही आकर्षक, दिलचस्प एवं लुभाने वाला है । उन्होंने कहा कि मेले का आकर्षण बहुत ही ज्यादा निरंतर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और खरीदारी भी जमकर हो रही है I देखकर आश्चर्यचकित रहे लोग : सिराज अंसारी और समीर के साइकिलिंग पर हवा में झूलते हुए दृश्य देखकर आश्चर्यचकित रहे लोग

देहरादून रेस कोर्स स्थित ग्रैंड ट्रेड फेयर में आज रविवार को सिराज अंसारी और समीर को साइकिलिंग पर सवार हवा में देखकर लोग आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रहे । आकर्षक एवं इस भव्य मेले में इस दृश्य को देखकर लोग माथा पच्ची में ही लग रहे कि आखिर यह हवा में कैसे लटके हुए हैं । जादुई चिराग से निकलने वाले जिन्न को देखने के लिए भी लोगों का भारी तांता लगा रहा ।

Leave a Comment

और पढ़ें