बेटियां पौधा रोपण कर वन संरक्षण का संदेश देकर विदा हो रही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मायके से विदा हो रही बेटियां अपने पति के साथ पेड़ लगाकर अपने विवाह की साक्षी बना रही है।

वन संरक्षण के प्रति ग्रामीणों में पैदा होता जा रहा है नवजागरण।

लोहाघाट 17 अप्रैल। मायके से विदा हो रही बेटियां पौधा रोपण कर वन संरक्षण का संदेश देकर विदा हो रही

है दर्शन बानो की विनाश दबंग से उन्हें थोड़े नुकसान से जब पीने के पानी का काल होने लगा तथा मौसम में तपिश बढ़ने लगी अब लोगों को पेड़ों का महत्व समझ में आ रहा है हालांकि पहाड़ों में महिलाएं जंगलों को अपना में का मन तयारी है उनका संरक्षण के प्रति पहले से ही वह गंभीर रहे हैं वह यह जानती हैं की प्रकृति ने उन्हें वरदान के रूप में एकमात्र पेड़ ही ऐसा उपाय दिया है जो हमारे जन्म से लेकर मरण तक साथ देता है इधर देवी धारा रेंज अंतर्गत बतला बांध के मोहित मंडल ने अपनी नव विवाहित नेहा के साथ ससुराल जाने से पहले पानी के पोषक बचायेदार पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया मोहित एवं नेहा का कहना था कि यह पौधा रोपण न केवल हमारे दांपत्य जीवन के गवाह बनेंगे बल्कि दूसरों को छाया हुआ पानी देकर उनकी प्यास बुझायेंगे । देवधर के वन क्षेत्राधिकार श्री गुणवंत भी नव दंपति के द्वारा किए गए पुनीत कार्य के गवाह बने तथा दोनों ने स्वयं शपथ पत्र भरकर पौधों और जंगलों की सुरक्षा का संकल्प लिया वन क्षेत्र अधिकारी ने वन विभाग की ओर से नव दंपतियों को बधाई देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे इस पूरी पुनीत कार्य की सराहना की जा रही है

Leave a Comment

और पढ़ें