सागवान सदन ने अंतर्सदनीय वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 17 अप्रैल । द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही अंतर्सदनीय वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मैच मोनाल सदन एवं सागवान सदन के बीच खेला गया और जिसमें संघर्षपूर्ण मैच में सागवान सदन ने 3-2 के अंतर से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में अंतर्सदनीय वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मैच मोनाल हाउस और सागवान हाउस के बीच खेला गया। इस अवसर पर मैच में दोनों ओर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए एक दूसरे पर दबाव बनाते हुए अंक अर्जित किये।
इस दौरान मैच के अंतिम समय में सागवान सदन खिलाड़ी ने शानदार खेल का परिचय देते हुए मैच को 3-2 के अंतर से जीतकर खिताब पर कब्जा किया। खेल के दौरान स्कूल के निदेशक विक्रांत चौधरी और प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी ने छात्रों को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं विजेताओं को स्कूल के प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर काउंसलर चारू चौधरी सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें