टनकपुर । टनकपुर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ व्यापारी धीरेन्द्र खर्कवाल की सुपोत्री प्रीतिका खर्कवाल ने अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल ऑनर सोसाइटी स्कालरशिप जीतने में सफलता हासिल की है। इसके लिए प्रीतिका को 25 हजार डालर की धनराशि स्कालरशिप के लिए दी जाएगी।
नेशनल ऑनर सोसाइटी अमेरिका का एक प्रमुख संगठन है, जो छात्रों को शैक्षणिक व नेतृत्व कौशल में सुधार के लिए प्रोत्साहित करता है। नेशनल ऑनर सोसाइटी ने 2025 के लिए
टेक्सास के फ्रिस्को में लेबनान ट्रेल हाईस्कूल की सीनियर छात्रा प्रीतिका खर्कवाल को यह स्कालरशिप देने की घोषणा की है। इस स्कालरशिप के लिए विभिन्न कालेजों के 16 हजार से भी अधिक प्रतिभागियों ने आवेदन किया था।
स्कालरशिप की घोषणा के बाद प्रीतिका ने कहा कि वह नेशनल ऑनर सोसाइटी स्कॉलरशिप नेशनल विजेता बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं। इससे नवाचार के माध्यम से दुनिया में बदलाव लाने के उनके प्रयास को और मजबूती मिलेगी।
प्रीतिका को अमेरिका के प्रतिष्ठित पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में पढ़ने का भी मौका मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं। प्रीतिका की छोटी बहन वर्णिका ने भी पिछले महीने मिडिल स्कूल कैटिगरी में ग्रैंड चैंपियनशिप जीती थी।
प्रीतिका खर्कवाल इससे पहले सबसे कम उम्र की विजेता के तौर पर कॉरपोरेट यूथ लीडरशिप के लिए मेंटरिंग अवार्ड भी जीत चुकी हैं। वह एक मेंटरिंग/मानसिक स्वास्थ्य पॉडकास्ट “टॉक इट आउट विद प्रीतिका खर्कवाल ” की होस्ट हैं और युवा स्व-सहायता पुस्तक इट्स टाइम टू स्टार्ट लुकिंग इन की लेखिका हैं।
वहीं प्रीतिका के पिताजी प्रीतिका के पिता आशुतोष खर्कवाल अमेरिका में आईटी प्रोफेशनल हैं और वर्तमान में जेपी मार्गन में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। वहीं माता सुनीता खर्कवाल बैक आफ़ अमेरिका में कार्यरत हैं
व्हार्टन स्कूल व्हार्टन स्कूल….
व्हार्टन स्कूल व्हार्टन स्कूल, जिसे आधिकारिक रूप से यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के व्हार्टन स्कूल के नाम से जाना जाता है, 1881 में स्थापित हुआ था और यह अमेरिका का पहला बिजनेस स्कूल है। यह पेंसिलवेनिया, फिलाडेल्फिया में स्थित है। व्हार्टन स्कूल अपने उच्च गुणवत्ता वाले बिजनेस प्रोग्राम्स और विश्वस्तरीय संकाय के लिए प्रसिद्ध है। व्हार्टन स्कूल विभिन्न प्रकार के अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट, और एग्जिक्युटिव शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करता है। इसमें एमबीए, अंडरग्रेजुएट, और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स शामिल हैं। व्हार्टन स्कूल में कुल 2,500 अंडरग्रेजुएट छात्र हैं, जिनमें से 22% अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं। एमबीए कार्यक्रम में कुल 874 छात्र हैं, जिनमें से 36% अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं, जो 70 विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उल्लेखनीय है कि व्हार्टन स्कूल के पूर्व छात्रों में कई प्रमुख व्यवसायिक नेता और उद्यमी शामिल हैं, जैसे कि डोनाल्ड ट्रंप, एलोन मस्क, और सुंदर पिचाई।
