नौगांव रेगड़ू के चाक मेहता गांव के मूल निवासी हैं, डॉ मेहता।
लोहाघाट 9 अप्रैल। उत्तराखंड के पहले एवं नौगांव रेगड़ू के चाक मेहता गांव के मूल निवासी डॉ रंजीत सिंह मेहता पीएचडी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सीईओ एवं जनरल सेक्रेटरी अपने तीन दिनी भ्रमण पर अपने गृह क्षेत्र में आ रहे हैं। डॉ मेहता के साथ उद्योग जगत के पुरोधा डॉ अनुज खन्ना फाउंडर सीईओ एवं टीएनआरआईसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भी आ रहे हैं। डॉ मेहता का चेंबर ऑफ कॉमर्स के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल बनने के बाद उनका अपने गृह क्षेत्र का पहला दौरा है। अपने तीन दिनी प्रवास में वे 10 अप्रैल को प्रातः दिल्ली से प्रस्थान कर टनकपुर में दोपहर का भोजन करने के बाद लोहाघाट की ओर प्रस्थान करेंगे जहां वे चिड़ियाडूँगा में अपने कॉलेज फेलो सतीश चंद्र पांडे के आवास में जलपान ग्रहण करने के बाद अद्वैत आश्रम मायावती के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज के मेहमान बनकर रहेंगे।
डॉ मेहता 11 अप्रैल को अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में नर को नारायण मानकर वहां की जाने वाली चिकित्सा सुविधा का अवलोकन करने के साथ वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। तदोपरांत वे नगर पालिका लोहाघाट द्वारा आयोजित नागरिक स्वागत समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन गोविन्द वर्मा व अन्य लोग नगर क्षेत्र की ओर से डॉ मेहता व डॉ खन्ना का स्वागत करेंगे इसके बाद वे चाय में जिलाधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने के बाद राजकीय पीजी कॉलेज में उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मालूम हो कि डॉ मेहता पीजी कॉलेज लोहाघाट के पहले गोल्ड मेडलिस्ट छात्र रहे है जिन्होंने ऐसे समय में यह उपलब्धि अर्जित की जब यह महाविद्यालय अपने शुरुआती दौर में साधनों एवं संसाधनों की भारी कमी झेल रहा था। 12 अप्रैल को डॉ मेहता गंगोलीहाट एवं पाताल भुवनेश्वर के दर्शन करेंगे इसके बाद वे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
