बनबसा ।नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव द्वारा टनकपुर पावर स्टेशन बनबसा एनएचपीसी का दौरा ।

भारतीय राजदूत नेपाल नवीन श्रीवास्तव के टनकपुर पावर स्टेशन पहुंचने पर पावर स्टेशन प्रमुख राजिल व्यास ने स्वागत किया और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा राजदूत को गार्ड ऑफ आनर दिया। भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने टनकपुर पावर स्टेशन के अतिथि गृह में प्रबंधन के साथ बैठक की इस दौरान टनकपुर पावर स्टेशन की गति विधियों के बारे में चर्चा कर विस्तार पूर्वक जानकारी ली। एनएचपीसी लिमिटेड को नवरत्न का दर्जा मिलने पर प्रसन्नता व्सयक्त करते हुए अधिकारियों को बधाई दी। रविवार को उन्होंने विद्युत गृह एवं बैराज परिसर का भ्रमण किया और प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्य की सरहना की।

Author: Day Night Khabar
Post Views: 119