सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में नई एंट्री: दीक्षा जोशी बोलीं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

“मैं अपने किरदार दीप्‍ति के संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण पक्ष से सबसे ज्यादा जुड़ती हूँ”**
मुंबई, दिसंबर 2025।
सोनी सब का लोकप्रिय और प्रेरणादायक शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ सात साल के अहम लीप के बाद एक नए भावनात्मक अध्याय में प्रवेश कर चुका है। बदली हुई परिस्थितियों और परिपक्व किरदारों के बीच अब शो में एक अहम नया चेहरा जुड़ा है—प्रसिद्ध गुजराती फिल्म अभिनेत्री दीक्षा जोशी, जो हिंदी टेलीविजन पर अपने डेब्यू के साथ दीप्‍ति के किरदार में नजर आएंगी।
दीप्‍ति का किरदार एक ऐसी महिला की कहानी कहता है जो मातृत्व, अपराधबोध, पारिवारिक जिम्मेदारियों और अधूरी भावनाओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है। दीक्षा जोशी के अनुसार, यही भावनात्मक गहराई उन्हें इस किरदार की ओर खींच लाई।
दीक्षा जोशी ने कहा,
“जब मुझे पहली बार दीप्‍ति के बारे में बताया गया, तो मुझे तुरंत लगा कि मैं उसे समझ सकती हूँ। उसके भीतर की संवेदनशीलता और सहानुभूति मुझे बहुत परिचित लगी। यही वजह थी कि मैंने इस किरदार को तुरंत हाँ कहा।”
लीप के बाद दीप्‍ति की कहानी और भी परतदार हो गई है। अब वह एक माँ है और अपनी गोद ली हुई बेटी स्वरा के साथ रिश्ते को दोबारा संवारने की कोशिश कर रही है। स्वरा को छोड़े जाने का दर्द और उससे जुड़ा अपराधबोध आज भी दीप्‍ति के भीतर जीवित है। इसके साथ ही वह घर की जिम्मेदारियाँ, खासकर राशि की शादी से जुड़े फैसलों में भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।
अपने किरदार से जुड़ाव पर बात करते हुए दीक्षा कहती हैं,
“दीप्‍ति के संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण पक्ष से मैं सबसे ज्यादा जुड़ती हूँ। लेकिन उसकी सबसे बड़ी ताकत है—भावनात्मक उथल-पुथल के बावजूद खुद को संभाले रखना। यही गुण मुझे प्रेरित करता है।”
हिंदी टेलीविजन के अपने पहले अनुभव को लेकर दीक्षा ने बताया कि सेट पर कदम रखते ही घबराहट थी, लेकिन सीखने का उत्साह उससे कहीं ज्यादा।
“टेलीविजन कलाकारों के स्टैमिना और तकनीकी मजबूती के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। यह माध्यम हर दिन एक नई सीख देता है।”
शो की पूरी कास्ट के साथ काम करने के अनुभव को दीक्षा ने बेहद खास बताया। उन्होंने करुणा पांडे को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि सेट पर हर कलाकार अपने काम में बेहद मजबूत है।
आने वाले एपिसोड्स को लेकर दीक्षा ने बिना स्पॉइलर दिए संकेत दिया कि दर्शकों को कादंबरी–जुगल ट्रैक, शास्त्री ट्रैक और राशि की सगाई से जुड़ा भरपूर ड्रामा और खुशियाँ देखने को मिलेंगी। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ — सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।

Leave a Comment

और पढ़ें