
देहरादून। नरेंद्र मोदी विचार मंथन महानगर देहरादून, उत्तराखण्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष दीपक बधावन ने की।
बैठक के दौरान महानगर के सभी 100 संगठनात्मक गठन को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया तथा संगठन को सशक्त बनाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों को संगठनात्मक गठन एवं आगामी कार्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में महानगर महामंत्री आनंद नौटियाल, गोविन्द्र सिंह रावत, गीता मौर्य तथा महानगर संयोजक लक्ष्मीनारायण नवानी उपस्थित रहे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को गांधी पार्क, राजपुर रोड, देहरादून में माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।महानगर अध्यक्ष दीपक बधावन ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आह्वान किया।








