मां पूर्णागिरि धाम यात्रा की तैयारियों में तेजी, लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर जुटा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चम्पावत, 22 दिसम्बर 2025 ।
मां पूर्णागिरि धाम यात्रा की तैयारियों में तेजी, लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर जुट
उत्तर भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में सम्मिलित मां पूर्णागिरि धाम की आगामी यात्रा के शुभारंभ (27 फरवरी से) को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा यात्रा मार्गों के सुधारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने मार्ग सुधार से संबंधित प्रगति की जानकारी प्राप्त होने पर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी निर्माण एवं मरम्मत कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग श्री एम.सी. पलडिया ने बताया कि भैरव मंदिर के समीप भूस्खलन प्रभावित स्थलों पर एज वॉल एवं एज गार्ड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर के मध्य तिलहर धर्मशाला के पास स्कबर (जल निकासी संरचना) का निर्माण प्रगति पर है।
इसके अतिरिक्त सिद्धमोड़ एवं जगदम्बा मोड़ पर स्लिप हटाने, सुरक्षा दीवारों के निर्माण, रेलिंग लगाने के साथ-साथ मुख्य मार्ग एवं पैदल मार्गों पर टाइल्स बिछाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इन सभी कार्यों का उद्देश्य यात्रा मार्ग को अधिक सुरक्षित, मजबूत एवं श्रद्धालु अनुकूल बनाना है।
अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि सभी प्रस्तावित कार्य आगामी 31 दिसंबर तक पूर्ण कर लिए जाएंगे, जिससे मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम एवं सुव्यवस्थित यात्रा सुविधा सुनिश्चित हो

Leave a Comment

और पढ़ें