
मुंबई, दिसंबर 2025। सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी बहुस्तरीय और भावनात्मक कहानी के जरिए दर्शकों को लगातार बांधे हुए है। शो में रिश्तों की जटिलता, दबे हुए रहस्य और नैतिक दुविधाएं एक बार फिर कहानी को नए मोड़ पर ले जाती दिखाई देंगी। इन सबके केंद्र में हैं पुष्पा (करुणा पांडे), जिनकी सूझबूझ और साहस ऐसे सच सामने लाने की ओर बढ़ रहा है, जो कई जिंदगियों को बदल सकता है।
आने वाले एपिसोड्स में, राशि (अक्षया हिंदलकर) की सगाई की हलचल और सोलगेट कंपनी के संकट के बीच एक और तनावपूर्ण स्थिति जन्म लेती है। कादम्बरी (बृंदा त्रिवेदी) तब और अधिक परेशान हो जाती है, जब वह तितली (भूमि रमोला) को भावनात्मक रूप से दीप्ति (दीक्षा जोशी) के और करीब आते देखती है। इसी बीच रेख़ाबेन की वापसी—जो कादम्बरी के सबसे गहरे रहस्य को जानती है—उसकी बेचैनी को चरम पर पहुँचा देती है।
पुष्पा और जुगल (अंशुल त्रिवेदी) सुरागों, रेखाचित्रों और सगाई के दिन सामने आए एक चौंकाने वाले वीडियो के जरिए घटनाओं की कड़ियां जोड़ना शुरू करते हैं। धीरे-धीरे कादम्बरी और रेख़ाबेन के बीच छिपा हुआ संबंध उजागर होने लगता है। इसी तनाव के बीच, तितली की सुरक्षा और दीप्ति–तितली के बढ़ते बॉन्ड को संभाल न पाने की मजबूरी में कादम्बरी बापोदरा चॉल छोड़कर वावड़ी गांव लौटने का फैसला ले लेती है। लेकिन कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है, जब तितली अपनी मां के साथ जाने से इनकार कर देती है और दीप्ति के साथ रहने का निर्णय लेती है, जिससे कादम्बरी अकेली और टूटी हुई रह जाती है।
जैसे-जैसे पुष्पा को कादम्बरी के रहस्यों की गहराई का अंदाज़ा होता है, सवाल उठता है—क्या यह भावनात्मक टूटन आखिरकार पूरी सच्चाई को सबके सामने ले आएगी?
कादम्बरी का किरदार निभा रहीं बृंदा त्रिवेदी कहती हैं,
“कादम्बरी ने पूरी ज़िंदगी एक रहस्य को छिपाकर जिया है और वही डर उसके हर फैसले को तय करता है। तितली को दीप्ति के करीब आते देख वह हिल जाती है, क्योंकि यह उसके नियंत्रण में मानी जाने वाली एकमात्र चीज़ को खतरे में डाल देता है। चॉल छोड़ने का उसका फैसला गुस्से से नहीं, बल्कि घबराहट, अपराधबोध और बेनकाब हो जाने के डर से पैदा हुआ है। दर्शक इन एपिसोड्स में कादम्बरी का बेहद कमजोर और टूटा हुआ पक्ष देखेंगे।”
‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ देखना न भूलें—हर सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे, केवल सोनी सब पर।









