टनकपुर पावर स्टेशन को सतर्कता में उत्कृष्टता का सम्मान, एनएचपीसी में प्रथम पुरस्का
बनबसा (चंपावत) 18 दिसंबर। टनकपुर पावर स्टेशन ने सतर्कता गतिविधियों के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए संपूर्ण एनएचपीसी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। यह सम्मान उत्कृष्ट कार्य निष्पादन और प्रभावी सतर्कता प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है।
एनएचपीसी मुख्यालय, फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सतर्कता अधिकारी संतोष कुमार ने टनकपुर पावर स्टेशन के सतर्कता अधिकारी शिव कुमार श्रीवास्तव को यह पुरस्कार प्रदान किया। गौरतलब है कि श्रीवास्तव को पिछले वर्ष भी सतर्कता कार्यों के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।भारत सरकार एवं एनएचपीसी मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप टनकपुर पावर स्टेशन में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। इसके साथ ही 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक तीन माह का निवारक सतर्कता अभियान भी संचालित किया गया, जिसके तहत जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण सत्र तथा विभिन्न निवारक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।इन सभी कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन और सतर्कता के क्षेत्र में किए गए निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप टनकपुर पावर स्टेशन को एनएचपीसी स्तर पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।इस उपलब्धि पर पावर स्टेशन प्रमुख ऋषि रंजन आर्य सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सतर्कता टीम को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहने की शुभकामनाएँ दीं।









