पीएचसी शक्तिफार्म बना 30 बेडेड सीएचसी, 32 पद स्वीकृत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

देहरादून, 17 दिसंबर 2025।
ऊधमसिंहनगर जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करते हुए राज्य सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) शक्तिफार्म को उच्चीकृत कर 30 शैय्यायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बना दिया है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। सीएचसी के संचालन के लिए आईपीएचएस मानकों के अनुरूप विभिन्न संवर्गों में कुल 32 पद स्वीकृत किए गए हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि शक्तिफार्म पीएचसी के सीएचसी में उच्चीकरण से क्षेत्रीय लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर और सुलभ उपचार मिलेगा तथा निजी अस्पतालों में महंगे इलाज से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

स्वीकृत पदों में चिकित्सा अधीक्षक, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, जनरल सर्जन, फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक और दंत शल्यक के एक-एक पद शामिल हैं। इसके अलावा पीएचसी में पूर्व से सृजित चिकित्सा अधिकारी के एक पद को सीएचसी में समायोजित किया गया है। पैरामेडिकल संवर्ग में 8, प्रशासनिक संवर्ग में 3 तथा 12 पद आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे। कुल 32 पदों में 20 नियमित और 12 आउटसोर्स पद शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उच्चीकृत सीएचसी में आईपीएचएस मानकों के अनुसार आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे और अवसंरचनात्मक कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से ऊधमसिंहनगर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा और गुणवत्ता दोनों बढ़ेंगी।

Leave a Comment

और पढ़ें