जलवायु लचीलापन और जल स्थिरता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आईआईटी रुड़की में आईएएचएस की बारहवीं वैज्ञानिक सभा का उद्घाटन, 49 देशों के 600 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

रुड़की, 6 अक्टूबर, 2025।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय जल विज्ञान संघ (IAHS) की बारहवीं वैज्ञानिक सभा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में जल विज्ञान, आपदा जोखिम न्यूनीकरण और सतत विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

मुख्य सचिव ने कहा, “आईआईटी रुड़की जैसे संस्थान वैश्विक ज्ञान को स्थानीय समाधानों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह प्रयास समुदायों को सशक्त बनाते हैं और नीति निर्माण में ठोस आधार प्रदान करते हैं।”

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और आईआईटी रुड़की के कुलगीत से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि सहित कई प्रमुख वैज्ञानिकों एवं नीति विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत, आईएएचएस के अध्यक्ष प्रो. साल्वातोरे ग्रिमाल्डी, आईएनएसए के उपाध्यक्ष एवं सीएसआईआर-एनईआईएसटी के निदेशक डॉ. वी.एम. तिवारी, आईएएचएस एसए 2025 के अध्यक्ष प्रो. सुमित सेन और संयोजक प्रो. अंकित अग्रवाल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें