देहरादून, 27 सितम्बर।
भाजपा ने पेपर नकल प्रकरण को लेकर छात्रों को आश्वस्त किया है कि उनकी युक्तिसंगत और व्यवहारिक मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार कर उचित निर्णय लेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि धामी सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौहान ने स्पष्ट किया कि यह मामला पेपर लीक का नहीं बल्कि एक परीक्षा केंद्र के एक कमरे में नकल का है। घटना के संज्ञान में आते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर SIT गठित की गई है, जिसे एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच पूरी होने तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई सबूत या तथ्य हैं तो वे SIT या न्यायिक आयोग के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। रिपोर्ट आने से पहले किसी नतीजे पर पहुँचना उचित नहीं होगा।
युवाओं को सचेत करते हुए चौहान ने कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। “कांग्रेस और वामपंथी सोच वाले लोग छात्रों को भड़काने का काम कर रहे हैं। लेकिन हमारी सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है—युवाओं के भविष्य की रक्षा और नकल माफियाओं का समूल नाश।”
उन्होंने याद दिलाया कि 2022 से अब तक राज्य सरकार ने नकल निरोधक कानून लागू कर सैकड़ों नकल माफियाओं की गिरफ्तारी करवाई, उनकी संपत्तियाँ जब्त कीं और 25 हजार से अधिक युवाओं को निष्पक्ष अवसर दिलाया। प्रदेश में सभी प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित हो रही हैं और चयनित उम्मीदवारों को समय पर नियुक्ति मिल रही है।
भाजपा नेता ने बताया कि सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी 81 हजार नौकरियों का सृजन हुआ है। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना और रोजगार मेलों के माध्यम से भी युवाओं को अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान और सह संयोजक राजेंद्र सिंह नेगी भी मौजूद रहे।
