हरिद्वार, 27 सितम्बर।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग हरिद्वार द्वारा नमामि गंगे घाट से झिलमिल झील तक माउंटेन बाईकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हरिद्वार माउण्टेन बाईकिंग क्लब के 45 युवा बाइकर्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। साथ ही पर्यटन विभाग ने टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के सहयोग से नमामि गंगे घाट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना और सतत विकास को सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यटन संगठन ने इस वर्ष की थीम ‘पर्यटन और सतत परिवर्तन’ निर्धारित की है, जो जिम्मेदार और दूरदर्शी यात्राओं के महत्व को दर्शाती है।
हरिद्वार माउण्टेन बाईकिंग क्लब के युवा आशुतोष चौधरी ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता बताई। इस दौरान एक्साइट आउटडोर एडवेंचर टूर ऑपरेटर ने भी सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के उपरांत टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि पर्यटन अब आर्थिक विकास का इंजन बन चुका है और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों ने इस उद्योग को विशेष पहचान दिलाई है। उन्होंने पर्यटन विभाग से आग्रह किया कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर अंजीत कुमार, नीटू सन्देश, राज कुमार, सुनील सैनी, अवतार सिंह, विकास कुमार, चन्द्र किशोर, चंद्रकांत शर्मा, गुरचमन सिंह, अजय डबराल सहित अनेक टूर ऑपरेटर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में माउंटेन बाईकिंग प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल के साथ डॉ. विनय कुमार, आशीष कुमार, वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर, थानाध्यक्ष मोहन सिंह रावत सहित विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
