देहरादून, 27 सितम्बर 2025
उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के फुटबाल खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देहरादून फुटबाल एकेडमी (डीएफए) ने सहारनपुर जिले के छुटमलपुर स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त सेंट जौसफ स्कूल के साथ दीर्घकालिक अनुबंध किया है।
डीएफए के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत और स्कूल के संस्थापक चेयरमैन श्री सुरेन्द्र पाल सिंह राणा, चेयरमैन श्री शिशिर सिंह राणा तथा डायरेक्टर श्री मुकेश लाल के बीच हुए इस अनुबंध के तहत खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ एलकेजी से कक्षा 12वीं तक उच्चस्तरीय शिक्षा, रेजिडेंशियल, डे बोर्डिंग और डे स्कूल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
डॉ. रावत ने बताया कि यह पहल छात्रों को शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट बनाने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सेंट जौसफ स्कूल हरियाली से घिरे ग्रामीण वातावरण में स्थित है और अब यहां देशभर से छात्र-छात्राएं प्रवेश लेकर पढ़ाई और खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
खिलाड़ियों के लिए नाममात्र शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रहना-खाना और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है तथा यहां एलकेजी से 12वीं तक अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में पढ़ाई होगी।
डॉ. रावत ने बताया कि डीएफए पिछले 15 वर्षों में अनेक जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दे चुका है, जिसके लिए उन्हें भारत सरकार और विभिन्न राज्यों से कई सम्मान प्राप्त हुए हैं।
इस अनुबंध से छात्रों को शिक्षा और खेल दोनों में नया मुकाम हासिल करने का अवसर मिलेगा और वे जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना, अपने अभिभावकों, विद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगे।
