देहरादून में बेरोजगार संघ के धरना प्रदर्शन को लेकर वन्दे मातरम् ब्रिगेड ने जताया विरोध

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 26 सितम्बर ।देहरादून स्थित गांधी पार्क और परेड मैदान में बेरोजगार संघ के बैनर तले पिछले 3-4 दिन से जारी धरना प्रदर्शन को लेकर वन्दे मातरम् ब्रिगेड ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर आपत्ति जताई है। ब्रिगेड ने अपने पत्र में बताया कि धरना प्रदर्शन भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के उल्लंघन के अंतर्गत आता है, जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर विशेष आयोजनों और प्रदर्शन पर प्रतिबंध है।

पत्र में कहा गया है कि धरना प्रदर्शन में दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों से लोग शामिल हो रहे हैं, और इस दौरान सरकार के विरुद्ध तथा सनातन हिन्दू धर्म के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं। इसमें समाज में तनाव फैलने और व्यापक स्तर पर शांति भंग होने की आशंका जताई गई है।

वन्दे मातरम् ब्रिगेड ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई का अनुरोध करते हुए चेतावनी दी कि यदि 1 घंटे के भीतर धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं कराया गया, तो ब्रिगेड के कार्यकर्ता खुद परेड मैदान में धरना प्रदर्शन करेंगे। पत्र में यह भी कहा गया है कि इस दौरान उत्पन्न किसी भी हिंसा या जानमाल की हानि की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

इस मामले में ब्रिगेड के नेता नरेश तोमर, संजय तोमर, गजेंद्र जोशी, नीरज चौहान, राकेश चौबोन और गीता राम गौड़ शामिल हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें