नकल माफिया को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा – सीएम धामी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 22 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परीक्षा प्रणाली को बदनाम करने की साजिश रचने वाले नकल व कोचिंग माफिया को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की सख्त नकल विरोधी कानून से भर्ती प्रक्रियाएं पारदर्शी बनी हैं और 25 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां मिली हैं, जिसमें एक भी परीक्षा विवादित नहीं हुई।

सोमवार को स्थानीय होटल में साप्ताहिक समाचार पत्र अड्डा इनसाइडर के विमोचन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हालिया प्रयास पेपर लीक जैसा मामला नहीं है, बल्कि सरकार को बदनाम करने की चाल है, जिसका जल्द खुलासा होगा।

उन्होंने कहा कि जनता ने स्थिरता और विकास को चुना है और उत्तराखंड का आने वाला समय इन्हीं के नाम रहेगा। आपदा प्रबंधन पर उन्होंने कहा कि सरकार वैज्ञानिक संस्थानों की मदद से आपदा पूर्व सूचना व राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने में जुटी है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें