देहरादून, 22 सितम्बर।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्रि की सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व पर उत्तराखंड स्थित मां दुर्गा के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी।
द्विवेदी ने बताया कि यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में आपदा से उबरने के बाद चारधाम यात्रा का द्वितीय चरण सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि मई-जून में यात्रा निर्विघ्न रही, जबकि जुलाई-अगस्त में भारी वर्षा के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध होने और अतिवृष्टि का असर यात्रा पर पड़ा। सितंबर माह से यात्रा पुनः सामान्य रूप से जारी है।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने जानकारी दी कि वर्तमान में प्रतिदिन 8 हजार से अधिक तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। रविवार शाम तक कुल 29 लाख 24 हजार 740 तीर्थयात्री चारधाम पहुंच चुके हैं, जिनमें से 13 लाख 70 हजार 720 श्रद्धालुओं ने श्री बदरीनाथ धाम और 15 लाख 54 हजार 20 श्रद्धालुओं ने श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं।
उन्होंने आशा जताई कि नवरात्रि के दौरान चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ेगी तथा देवभूमि उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को और गति मिलेगी।
