


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेशभर में स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा हेतु बहुद्देशीय शिविर लगाए जा रहे हैं, जिससे केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुँच सके।
सीएम धामी ने जनता से सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि इस अभियान से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, नरेश बंसल, मेयर सौरभ थपलियाल, विधायक खजानदास, उमेश शर्मा ‘काऊ’ सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।









