
देहरादून/खटीमा, 18 सितम्बर 2025।
फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की वीरांगनाओं (धर्मपत्नियों) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सम्मानित किया और प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि भेंट की।
उत्तराखंड के दो बहादुर जवान – देहरादून निवासी शहीद मोहन लाल रतूड़ी और खटीमा निवासी शहीद वीरेंद्र सिंह राणा – भी इस हमले में शहीद हुए थे। आज प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना शहीद मोहन लाल रतूड़ी के कारगी चौक स्थित निवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी श्रीमती सरिता रतूड़ी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजा गया एक लाख रुपए का चेक भेंट किया। इस अवसर पर श्री धस्माना ने कहा कि शहीद मोहन लाल रतूड़ी ने देश की खातिर सर्वोच्च बलिदान दिया है, और अब उनके परिवार की देखभाल की जिम्मेदारी पूरे देश की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस सदैव शहीद परिवारों की सेवा के लिए तत्पर रहेगी।
वहीं, खटीमा में प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी ने शहीद वीरेंद्र सिंह राणा की पत्नी श्रीमती रेणु राणा को एक लाख रुपए का चेक भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश पूर्व सैनिक विभाग उपाध्यक्ष सूबे गोपाल सिंह गड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद चक्रधर, महिला जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहीदों के परिवारों का मान-सम्मान और सहयोग करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है ।








