स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 5 अगस्त। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गिरती हालत और अस्पतालों में मौतों के सिलसिले पर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत पर तीखा हमला बोला है।
पत्रकारों से बातचीत में नेगी ने कहा कि राज्य के अस्पताल राम भरोसे चल रहे हैं। मंत्री जी मस्त हैं और जनता त्रस्त।
लगातार हो रही मौतों, इलाज की कमी, लापरवाही और बदइंतजामी ने आम जनता को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री की चुप्पी और उदासीनता बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
नेगी ने बताया कि बीते कुछ ही दिनों में दो गर्भवती महिलाओं की मौत, एक फौजी के बेटे की इलाज के अभाव में मौत और ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को समुचित इलाज नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि ये तो वे घटनाएं हैं जो अखबारों की सुर्खियां बनीं, जबकि ऐसे अनगिनत मामले दबा दिए जाते हैं। क्या इन मौतों का जिम्मेदार कोई नहीं ।
नेगी ने कहा कि प्रदेश के कई बड़े अस्पतालों की हालत यह हो गई है कि वे इलाज के नाम पर खुले लूटपाट के केंद्र बन चुके हैं। मरीज घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई जैसी जांचें कराने में जान पर बन आती है। आयुष्मान योजना के नाम पर भी आम मरीज को बगैर सिफारिश आईसीयू या वेंटिलेटर नहीं मिल रहा। सरकारी अस्पतालों में मरीजों के बैठने तक की समुचित व्यवस्था नहीं है, इलाज की बात तो दूर की कौड़ी बन गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें