समान नागरिक संहिता के तहत सभी लोग पंजीकरण करें- जिलाधिकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चम्पावत 16 अप्रैल।
समान नागरिक संहिता के तहत चल रहे पंजीकरण अभियान की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक ली गयी।

जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने आमजन से अपील की, कि वे आगे आकर समान नागरिक संहिता के अंतर्गत अपना पंजीकरण अवश्य कराएं तथा अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यह पहल समाज में एकरूपता, न्याय और सामाजिक समरसता की दिशा में एक सशक्त कदम है, जिसमें जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का पंजीकरण कार्य 30 अप्रैल, 2025 तक पूर्ण हो जाए। यह कार्य शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालकों को भी निर्देशित किया कि वे लोगों से केवल मानक दर के अनुसार ही शुल्क लें और किसी प्रकार की अनावश्यक वसूली न करें। साथ ही यह भी सूचित किया कि नागरिक स्वयं भी https://ucc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, पोर्टल उपयोगकर्ता के अनुकूल है और घर बैठे पंजीकरण की सुविधा प्रदान करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें