*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य भर से आए ब्लॉक प्रमुखों एवं प्रधान संगठन के पदाधिकारियो ने की मुलाकात*
नेशनल आरोग्य एक्सपो में जुटेंगे 40 देशों के विशेषज्ञ देहरादून में 12 से 15 दिसंबर के बीच होगा नेशनल आरोग्य एक्सपो – 2024
“राज्य में इमरजेंसी ट्रोमा केयर नेटवर्क को स्थापित किये जाने के लिए स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर उत्तराखंड द्वारा राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन”
तेलक्षेत्र (विनियमन तथा विकास) संशोधन अधिनियम-2024 पर चर्चा में राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तेल क्षेत्र संशोधन अधिनियम पर बोलते हुए, पेट्रोलियम उत्पादों में आत्मनिर्भरता और निवेश को बढ़ावा देने के लिए जरूरी बताया है
*मुख्यमंत्री ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांगजनों को प्रदान किये राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार* *दिव्यांगजनों को सभी जिलों में स्पेशल कैंप के माध्यम से निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराये जाने तथा दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन आई.ए.एस कोचिंग की व्यवस्था किये जाने की घोषणा की* *दिव्यांगजनों ने अपनी शारीरिक परिस्थिति को एक चुनौती के रूप में लेकर न केवल अपने सपनों को साकार किया है बल्कि समाज को प्रेरित करने का भी कार्य किया है-मुख्यमंत्री* *राज्य सरकार प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए प्रत्येक स्तर पर सुविधाओं को बढ़ाने का कर रही है कार्य*
किंगक्रेग से गज्जी बैंड तक सेटलाईट पार्किंग हकीकत में की गई तब्दीलः डीएम के दिशा निर्देशन पर मसूरी शटल सेवा संचालन कार्य तेजी से बढ़ रहा हैं। 15 दिसंबर तक हाथीपांव एवं किंगक्रेग सेटेलाईट पार्किंग, टॉयलेट, केंटीन्स, लाईटिंग, साईनेजस, टिक्टिंग बेरियर करने के निर्देश लास्ट माईल कनेक्टीविटी हेतु मॉल रोड पर किए जाएंगे गोल्फकार्ट संचालित 15 से 20 दिसम्बर तक शटल सेवा की ट्रायल किया जायेगाः डीएम। शटल सेवा में आधुनिक तकनीकी के माध्यम से पर्यटक एवं ऑपरेटर को मिलेगी सुगम सुविधा। जिला प्रशासन द्वारा हर पहलू पर मंथन कर सुव्यवस्थित सहूलियत प्रदान करने की प्रयास जारी। पर्यटकों की सहूलियत हेतु शटल सेवा संचालन से सम्बंधित रूट की साइनेज एवं नक्शा लगाने के निर्देश। डीएम ने लोनिवि को चिन्हित स्थलों पर क्रेस बेरियर लगाने एवं उपलब्ध स्थलों को सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिये।