Day: November 27, 2024

12 से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एण्ड आरोग्य एक्सपो की तैयारियों को अन्तिम रूप देने को लेकर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने विभिन्न कार्यों के लिए तत्काल नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं।

भाजपा ने पंचायतों में प्रशासक की नियुक्तियों को संवैधानिक बताते हुए, यथाशीघ्र चुनाव होने का भरोसा जताया है। कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी ने पलटवार किया, इनकी सरकारों के नाम तो 22 वर्षों तक चुनाव नहीं कराने का रिकॉर्ड भी है। साथ ही दावा किया, नई नगर पंचायत के परिसीमन समेत अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद जब भी चुनाव होगा, भाजपा सौ फीसदी सीटों पर जीतने वाली है।

6वीं अन्तर पुलिस मार्डन स्कूल खेल-कूद प्रतियोगिता 2024-25 पुलिस लाइन देहरादून में हुयी सम्पन्न* *जिलाधिकारी देहरादून द्वारा किया गया प्रतियोगिता का विधिवत समापन* *03 दिन तक आयोजित प्रतियोगिता में ओवर ऑल पुलिस मॉर्डन स्कूल देहरादून की टीम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।* *जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा विजेता खिलाडियों को प्रादान किये पुरूष्कार।* *प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों में टीमवर्क, अनुशासन व समर्पण की करी सराहना।*

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग (UERC) में अध्यक्ष के रूप में मदन लाल प्रसाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम भी उपस्थित थे।