Day: November 21, 2024

मंत्री रेखा आर्या ने सुनीं सस्ता गल्ला राशन डीलर्स की समस्याएं, जल्द दूर किए जाएंगे लाभांश और अन्य विनियमिताओं से जुड़े मसले* *प्रदेश की महिलाओं को सस्ता गल्ला दुकान विक्रेता लाइसेंस में मिलेगा 33% आरक्षण, जल्द ही आयोजित किया जाएगा महिला सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं का सम्मेलन*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए। जिन प्रभावित परिवारों को विस्थापित किया जाना उनकी यथासंभव सहमति के आधार पर शीघ्र भूमि उपलब्ध कराई जाए। जिन परिवारों को विस्थापन किया जायेगा, उनके लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। प्रभावित परिवारों से बातचीत कर सहमति के आधार पर सामुदायिक भवन, मंदिर, संड़क एवं अन्य कोई निर्माण करने की आवश्यकता हो तो किये जाएं। जमरानी बांध परियोजना पर कार्यों में और तेजी लाने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये।

चिन्हीकरण से वंचित आंदोलनकारियों की पत्रावली शासन में फांक रही धूल तलब करो सरकार- मोर्चा ,शासन में बैठे अधिकारी लगा रहे आपत्तियों पर आपत्तियां , जब सब कुछ अधिकारियों ने ही करना है तो सरकार होने का क्या फायदा