Day: November 15, 2024

आज रेसकोर्स देहरादून में ” गुरुद्वारा सिंह सभा देहरादून ” द्वारा आयोजित सिख पन्त के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की 555 वीं जयन्ती पर ” गुरुपरब ” का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में माथा टेक कर लंगर प्रसाद को ग्रहण किया

जनहित से जुड़े विषयों पर लेटलतीफी नही बर्दाश्त, डीएम एक्ट में होगी कार्यवाहीः डीएम एनएच के अधिकारियों को गोलमोल जवाब देने पर डीएम ने लगाई फटकार मानसून से पूर्व किसी भी दशा में आईएसबीटी/रिस्पना ड्रेनेज सिस्टम में किया जाना है सुधार, युद्धस्तर पर दें प्रस्तावः डीएम पब्लिक सुगमता के लिए कहीं सेे भी धन अर्जित करेंगे हमः डीएम