Day: November 13, 2024

केदारनाथ उप चुनाव को लेकर हरीश रावत द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने हरीश रावत के बयान पर कहा कि *खाता ना बही जो हरीश रावत कहे वही सही* कहने वाले हरीश रावत यह भूल चुके हैं कि आज कांग्रेस के पास ना तो संगठन है ना कोई नेता है और ना ही उनके पास आज कोई कार्यकर्ता है

सीएम के निर्देश पर बीयरबार पब पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं कर रहे थे रेकी, रात्रि 1:40 बजे तक बीयरबार पब छापेमारी करती रही टीमें गोपनीय रहा यह ऑपरेशन, रात्रि 11 बजे तक टीमों को नहीं था पता क्या है मामला डीएम ने रात्रि 11:10 पर दिया टीमों को टास्क तदुपरांत रवाना हुई टीम