Day: August 30, 2024

एसडीएम हल्द्वानी. तहसीलदार हल्द्वानी के नेतृत्व में विद्युत विभाग जल संस्थान. खाद्य विभाग आदि विभागों ने इंदिरा नगर बरसाती से इंदिरा नगर ठोकर छोटी सड़क मैं आ रहे मकान का सर्वे किया विभाग के अधिकारियों ने लोगों के राशन कार्ड. बिजली पानी के बिल आदि कागजातों को लेकर सर्वे का काम किया।

मुख्यमंत्री ने की आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग की समीक्षा की *भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों तथा रैनफाल की तकनीकि संस्थानों से अध्ययन कराये जाने के दिये निर्देश* *भूस्खलन से संबंधित चेतावनी प्रणाली की जाय विकसित* *सभी अधिकारी आपदा की चुनौतियों का आपसी समन्वय से करें सामना* *आपदा प्रभावितों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी-मुख्यमंत्री*