Day: August 13, 2024

अर्न्तराज्यीय ठग गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में* *सुनार के साथ हुई 26 लाख ₹ मूल्य के सोने की ठगी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा* *घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को आगरा, उत्तरप्रदेश से पुलिस ने किया गिरफ्तार* *अभियुक्तो द्वारा सुनार को असली चांदी बताकर 30 किलो वजन की नकली चांदी की सिल्ली दी थी बेच* *चांदी के एवज में सुनार से 26 लाख रू0 मूल्य का सोना लेकर हो गये थे फरार* *अभियुक्तो से पूछताछ में गिरोह द्वारा कई अन्य राज्यो में भी घटनाओ को अजांम दिया जाना आया प्रकाश में, की जा रही जानकारी* *अभियुक्तो के कब्जे से ठगी से प्राप्त किया गया सोना, चांदी की सिल्ली व घटना में प्रयुक्त कार हुई बरामद*

*श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।* • समिति विश्राम गृहों का निरीक्षण करेंगे। • श्री बदरीनाथ धाम में झंडारोहण के बाद पहुंचेंगे केदारनाथ धाम।