Category: उत्तराखंड

हयात बार को डीएम के रिकमंड पर 24 घंटे का लाइसेंस निरस्त कर 12 घंटे कर दिया गया। हयात बार को 12 घंटे की अतिरिक्त समयअवधि को किया गया निरस्त : डीएम। रात्रि 11:00 बजे के बाद जनपद में कोई भी बार, पब, क्लब आदि संचालित नहीं होगी।

आज रेसकोर्स देहरादून में ” गुरुद्वारा सिंह सभा देहरादून ” द्वारा आयोजित सिख पन्त के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की 555 वीं जयन्ती पर ” गुरुपरब ” का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में माथा टेक कर लंगर प्रसाद को ग्रहण किया