देहरादून(अनिल भट्ट)16 सितंबर।
थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत कुटीर घाट के नजदीक गंगा में दो बच्चियां अपने परिवारों के संग नहाते हुए बह गई है । एसडीआरएफ की टीम सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और लापता दोनों बच्चियों की तलाश में जुट गई है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,
आज दिन में समय करीब साढ़े ग्यारह बजे गीता कुटीर घाट हरिपुर कला में हरिपुरकलां निवासी दो परिवारो के पांच बच्चे व एक महिला घाट से आगे गंगा जी में नहा रहे थे, इस दौरान पानी के तेज बहाव में बह रहे अपने छोटे भाई को बचाने के चक्कर में 2 बच्चियां गंगा जी मे बह गई। सूचना पर चौकी हरिपुर कला व थाना रायवाला से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा घटना के संबंध में एसडीआरएफ की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया गया । मौके पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में बही दोनों बच्चीयों की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने नदी में बही बच्चियों के नाम साक्षी पुत्री अनिल निवासी हरिपुरकलां, रायवाला, उम्र 15 वर्ष
तथा वैष्णवी पुत्री अनिल निवासी हरिपुरकलां, रायवाला, उम्र 13 वर्ष बताई है । दोनों बच्चियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार जुटी हुई है ।
