प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आंबेडकर जयंती पर संविधान बचाओ सौहार्द बढ़ाओ गोष्ठी का आयोजन
कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक भोज , पड़ोसी गई खिचड़ी और पल्लर
देहरादून 14 अप्रैल । संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस के दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में घंटाघर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संविधान बचाओ सौहार्द बढ़ाओ गोष्ठी को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा कि बाबा साहब ने भारत को एक ऐसा पवित्र ग्रंथ संविधान के रूप में दिया है जिसे भारत के सभी एक सौ चालीस करोड़ लोग मानते हैं । उन्होंने कहा कि भारत एक बहु धर्मी बहु भाषाएं बहु संस्कृति अलग अलग खान पान अलग अलग रंग रूप वाला देश है और ऐसी विषम परिस्थितियों वाले देश के सारे जनमानस को एक सूत्र में पिरो के रखने वाला संविधान बाबा साहब जैसे विलक्षण गुण वाले व्यक्ति ही बना सकते थे। धस्माना ने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान भारत को आज उस को नष्ट भ्रष्ट करने पर आरएसएस व भाजपा आमदा है और उस संविधान को ये शक्तियां बदलना नहीं बल्कि समाप्त हो करना चाहती हैं लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐसा कभी होने नहीं देंगे चाहे उसके लिए अपने प्राण न्यौछावर ही क्यों ना करने पढ़ें।
उन्होंने कहा कि आज चाहे उत्तराखंड की सरकार हो या केंद्र की भाजपा सरकार दोनों लगातार संविधान पर लगातार हमला कर रहे हैं और संविधान विरोधी आचरण कर रही हैं। धस्माना ने कहा कि बाबा साहब का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक चाहे वो किसी धर्म किसी जाती किसी भाषा को बोलने वाला या किसी भी छेत्र का रहने वाला हो सब बराबर हैं और धार्मिक जातीय भाषाई आधार पर किसी के साथ भेद भाव नहीं किया जा सकता लेकिन भाजपा शाशित राज्यों में इन आधारों पर भेद भाव हो नहीं बल्कि प्रताड़ना की जा रही है। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी ने देश के संविधान को बचाने के लिए चार हजार किलोमीटर की पदयात्रा की व आरएसएस भाजपा व इनकी सरकारों द्वारा फैलाई जा रही नफरतें के खिलाफ मोहब्बत की दुकान खोलने का ऐलान कर इन विभाजनकारी ताकतों को सीधे चुनौती दी जिसके परिणाम स्वरूप चार सौ पार का नारा फ्लॉप हो गया और भाजपा की संविधान बदलने की मनसा धरी की धरी रह गई।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष व गोष्ठी के संयोजक मदन लाल ने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में वंचित शोषित, अनुसूचित जाति, जनजाति व गरीब समाज को कांग्रेस के झंडे के नीचे लामबंद कर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के उस सपने को साकार करेगी जिसमें उन्होंने नारा दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित हो व संघर्ष करो। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से उत्तराखंड में भाजपा सरकार किसी ना किसी बहाने समाज को धर्म व जाती के नाम पर बांटने की साजिश कर रही है और बाबा साहब के संविधान की मूल भावना के खिलाफ काम कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप जोशी ने कहा कि डॉक्टर भीम राव अंबेडकर केवल एक वर्ग या जाती के नेता नहीं बल्कि वे समाज के हर उस व्यक्ति के मसीहा हैं जो वंचित है,शोषित है गरीब है। उन्होंने कहा कि वे जितने मुखर वंचित शोषित समाज के अधिकारों के लिए थे उतने ही मुखर महिलाओं के शोषण के खिलाफ भी थे।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को एक दूरदृष्टी वाला महान विचारक विद्वान नेता बताते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉक्टर आंबेडकर केवल भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वंचितों की लड़ाई लड़ने वालों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं ।
इस अवसर पर डीबीएस कालेज के प्रोफेसर प्रत्यूष, सरदार अमरजीत सिंह, वीरेंद्र पोखरियाल, जगदीश धीमान, सुनील जायसवाल, अर्जुन सोनकर पार्षद , अभिषेक तिवारी (पार्षद) मोहन काला, आनंद सिंह पुंडीर, सीपी सिंह, देवेंद्र सिंह, दिनेश कौशल, गगन छाचर, करण गाघट, आशीष देसाई, ,कैलाश वाल्मीकि श्री एस पी यादव समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।गोष्ठी के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन में आयोजित खिचड़ी पल्लर सहभोज में एक साथ भोजन किया।
