बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय देहरादून में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 14 अप्रैल।

उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी जी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर विकास नेगी ने कहा, “बाबा साहेब न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि सामाजिक समानता, न्याय और शिक्षा के प्रतीक भी थे। उन्होंने वंचित और शोषित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज का दिन हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब का जीवन हम सबके लिए एक आदर्श है, और उनकी शिक्षाओं को वर्तमान पीढ़ी तक पहुँचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी ने मिलकर डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद किया और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें